चौढली पैक्स अध्यक्ष के पुत्र को बंधक बनाकर मारपीट कर घायल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कारवाई की गुहार लगाई थी
बेलदौर. थाना क्षेत्र के चौढली गांव में पैक्स अध्यक्ष विजय भगत के पुत्र गुरु शरण कुमार को बंधक बनाकर विरोध करने पर इनके घर में घुसकर मारपीट कर इनके तीन चचेरे भाई को भी मारपीट कर बुरी तरह घायल कर देने के मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कारवाई में जुट गई है. इस संबंध में पीड़ित चौढली गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार भगत के पुत्र गुरु शरण कुमार ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कारवाई की गुहार लगाई थी. वही मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने चौढली गांव निवासी मनोज मंडल, छोटू यादव समेत नौ लोगों को नामजद आरोपित बनाते प्राथमिकी दर्ज कर संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के संबंध में पीड़ित युवक ने पुलिस को जानकारी दी कि बीते रविवार की अपराह्न करीब 2 बजे अपने ड्राइवर से आरोपित मनोज मंडल की खेत जुताई कर घर लौट रहे थे. लेकिन आरोपित परिजन अपने खेत की सिंचाई होने तक शाम तक उक्त स्थल पर ही ट्रैक्टर के साथ रूकने का दबाव बनाने लगे. इसका विरोध करने पर आरोपी के परिजनों ने बंधक बनाकर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची टोल फ्री नंबर पुलिस मामले को शांत कराते आरोपित के कब्जे से छुड़ाकर इलाज के लिए पीएचसी भिजवाया. लेकिन पुलिस के जाते ही आरोपित पक्ष के लोग मेरे घर पर आकर मेरे तीन सहोदर एवं चचेरे भाई को बुरी तरह मारपीट किया. उक्त घटना से चौढली बाजार में हड़कंप मच गयी. दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड गये. वही मामले को गंभीरता से लेते पुलिस आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कारवाई शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है