परबत्ता में पैक्स मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न, अधिकतर पुराने चेहरों को ही मिली पैक्स अध्यक्ष की कमान
सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रारंभ हुआ और देर शाम तक जारी रहा
परबत्ता. प्रखंड के 11 पंचायतों के लिए हुए पैक्स चुनाव के बाद बुधवार को संपन्न हुए मतगणना में अधिकांश पुराने अध्यक्षों ने ही अपना दबदबा कायम रखा. हालांकि सौढ़ उत्तरी में बदलाव के साथ प्रेम कुमार अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित हुए. वहीं भरसों से अभिषेक कुमार ने पहली बार जीत दर्ज की. परबत्ता आईटी भवन के काउंटिंग हाल में सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रारंभ हुआ और देर शाम तक जारी रहा. इस बीच माधवपुर के निवर्तमान अध्यक्ष मणिकांत सिंह, दरियापुर भेलवा से पंकज कुमार शर्मा एवं लगार से अनिता देवी, देवरी से रंजीत यादव व कवेला से मृत्युंजय ठाकुर ने रिकार्ड चौथी बार अध्यक्ष पद के लिए चुने गए. जबकी जोरावरपुर से अशोक सिंह ने पांचवीं बार जीत हासिल कर अपना जलवा कायम रखा. परबत्ता नगर पंचायत से के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने जीत की हैट्रिक लगाई. वही महद्दीपुर से अद्द्यानंद मेहता एवं पिपरालतीफ से बिपीन कुमार ने लगातार दुसरी बार अध्यक्ष पद पर काबिज होने में कामयाब रहे. इधर सौढ़ उत्तरी से प्रेम कुमार ने निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार को पराजित किया. हालांकि इससे पहले दो बार प्रेम कुमार इस पद पर रह चुके हैं. गौरतलब है की इस बार के चुनाव परिणामों से यह स्पष्ट हुआ कि प्रखंड के अधिकतर पैक्स में पुराने चेहरों का वर्चस्व कायम रहा. जनता ने निवर्तमान अध्यक्षों पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए इनपर जिम्मेदारी सौंपी है. हालांकि कुछेक नए चेहरों ने भी जीत हार के अंतर को कम करने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके. बहरहाल जीत वाले खेमों में जमकर अबीर गुलाल उड़ाने के साथ मिठाइयों का दौर चला जबकि कई खेमों में उदासी छाई रही. इधर आईटी भवन प्रांगण में जीत हार की घोषणा के बाद मतगणना से जुड़े अन्य कार्यों को निबटाने में कर्मी लगे रहे. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ संतोष कुमार पंडित ने बताया कि मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है