कुपोषण के खतरे से बचाव को लेकर बच्चों ने किया चित्रांकन
प्रखंड स्थित बैसा पंचायत के मध्य विद्यालय बिठला में सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को कुपोषण के खतरे व इसके संदर्भ में बचाव की जानकारी दी गयी.
परबत्ता. प्रखंड स्थित बैसा पंचायत के मध्य विद्यालय बिठला में सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को कुपोषण के खतरे व इसके संदर्भ में बचाव की जानकारी दी गयी. वहीं बच्चों ने ब्लैक बोर्ड पर चित्रांकन करके कुपोषण के खतरे व बचाव के बारे में चित्र के माध्यम से समझने का प्रयास किया. कुपोषण से बचाव के लिए हेल्दी डाइट का सेवन बहुत जरूरी है. मौके पर दर्जनों छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है