बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक संपन्न हुई. हालांकि उक्त बैठक में सदस्यों की कम उपस्थिति पर प्रखंड प्रमुख ने नाराजगी जतायी. जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रखंड प्रमुख सरोजिनी देवी की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई एवं योजनाओं के चयन एवं उसके क्रियान्वयन को लेकर सदन की सहमति ली गई. जबकि उक्त बैठक में भाग नहीं लेने वाले सदस्यों ने कोरम का हवाला देकर इसे स्थगित करने की मांग की. बैठक के दौरान प्रमुख ने बताई कि कई जनकल्याणकारी योजनाओं समेत पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं पर चर्चा हुई. इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों ने सदन को सभी आवश्यक जानकारी से अवगत कराया. मौके पर बीडीओ सतीश कुमार, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा,पीओ मनरेगा सुरेन्द्र पासवान, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार पासवान, मुखिया दिनेश यादव, रजनीकांत राहुल, विरेन्द्र उर्फ कारे सहनी, मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार, विमल राज ,पंसस मोहम्मद धना, मोहम्मद मंसूर, सुमन भारती, पूनम कुमारी, रजनी देवी , प्रेम कुमार झा समेत संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है