राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पैरेंट-टीचर मीट का हुआ आयोजन

छात्रों की सफलता में माता-पिता का है महत्वपूर्ण योगदान -प्राचार्य

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 11:43 PM

छात्रों की सफलता में माता-पिता का है महत्वपूर्ण योगदान -प्राचार्य पसराहा. शिक्षकों व अभिभावकों के बीच सकारात्मक संबंध बनाने के लिए रविवार को पसराहा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में टीचर-पैरेंट मीट का आयोजन किया गया. संस्थान के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य खुली बातचीत और सहयोग का माहौल बनाना है. इसमें माता- पिता और कॉलेज के संकाय के बीच भरपूर उत्साहजनक भागीदारी देखने को मिला. ज्ञातव्य हो कि विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा भी अभिभावकों के साथ बैठक करने का सुझाव दिया गया था . कार्यक्रम की शुरुआत अभिभावकों के स्वागत के साथ किया गया. संस्थान के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने छात्रों की सफलता में माता-पिता की महत्व पर जोर दिया. माता-पिता को अपने बच्चे की शैक्षणिक यात्रा में सक्रिय भागीदारी और शिक्षकों के साथ मिलकर किसी भी समस्या या चुनौती का सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया. संस्थान प्रबंधन ने विभिन्न शैक्षणिक मामलों पर पेरेंट्स टीचर मीटिंग को निर्माणात्मक बहस का माध्यम बनाया. जिसमें वर्ग उपस्थिति अपडेट, अतिरिक्त-शैक्षणिक गतिविधियां, छात्र सहायता, सेवाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया. माता-पिता और शिक्षकों के बीच विचार और दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया. जिससे छात्रों के शैक्षणिक अनुभव को समृद्ध बनाने में मदद मिल सके. प्राचार्य डॉ संजीव कुमार ने पीपीटी के माध्यम से अभिभावकों से छात्र छात्राओं को संस्थान में मिलने वाली सभी सुविधाओं से अवगत कराया. मीटिंग के दौरान माता-पिता को अपने बच्चों के बीच व्याख्याता के साथ वन टू वन चर्चा करने का मौका मिला. जिससे उन्हें बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, ताकतें और सुधार की आवश्यकता के बारे में मूल्यवान जानकारी प्राप्त हुई. व्याख्याता ने हर छात्र की प्रदर्शन, महत्वपूर्ण उपलब्धियां हाइ लाइट करके और आगे के विकास के लिए व्यक्तिगत सिफारिशों के साथ विस्तृत प्रतिक्रिया प्रदान की. अभिभावकों के साथ मीटिंग अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. सभी अभिभावकों ने संस्थान के गतिशील कैंपस की सराहना की. साथ ही सुधार के लिए आवश्यक सुझाव दिये. मौके पर संस्थान के सभी विभाग के विभागाध्यक्ष , व्याख्याता एवं सभी कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version