खगड़िया. स्थानीय राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में रविवार को पैरेंट्स व फैकल्टी शिक्षकों के साथ संवाद का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने बताया कि अभिभावकों को विद्यार्थियों के शैक्षणिक, व्यवहारिक तथा व्यक्तिगत विकास से अवगत कराने के उद्देश्य से पैरेंट्स मीटिंग बुलाई गयी थी. मीटिंग में अभिभावकों के सुझाव को सुनकर महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को अधिक सुदृढ़ बनाना है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मणि भूषण ने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों के सर्वांगीण विकास में महाविद्यालय के साथ मिलकर सहयोग करें. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान एवं उद्योग से जुड़ी गतिविधियों पर लगातार कार्य कर रहा है. बैठक का आयोजन समन्वय प्रोफेसर विवेक शरण द्वारा किया गया. जिन्होंने पैरेंट्स-फैकल्टी मीटिंग के महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर मीडिया प्रभारी प्रोफेसर अविरल कुमार, डॉ. नयन कुमार, प्रो. प्रियंका सिन्हा, बैभव विशाल, निशांत कुमार, ध्रुव कुमार, संजीव कुमार, रजनी कुमारी, राजेश कुमार रंजन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

