15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिणीता, तनिष्का, जेसिका एवं शिवांगी को किया गया सम्मानित

शिवांगी कुमारी ने अंडर 17 में राज्य स्तरीय केंद्रीय विद्यालय में विजेता रही थी.

खगड़िया. स्थानीय खेल महासंघ द्वारा खेल सम्मान समारोह का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया गया. समारोह का संचालन करते हुए खेल महासंघ के सचिव विकास कुमार ने कहा कि महासंघ हमेशा की तरह इस बार भी जिला का नाम ऊंचा करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष खगड़िया की तीन बेटियों ने मुजफ्फरपुर में आयोजित राज्य बैडमिंटन (एसजीएफआई) के अंडर 14 में परिणीता रंधीर, अंडर 17 में तनिष्का रंधीर एवं अंडर 19 में जेसिका रानी तीनों वर्ग में चैंपियन बनी है. शिवांगी कुमारी ने अंडर 17 में राज्य स्तरीय केंद्रीय विद्यालय में विजेता रही थी. पूर्व क्रिकेटर नवीन गोयंका ने चारों बेटियों को ट्रैक सूट से सम्मानित किया और कहा कि यह खेल महासंघ के अध्यक्ष और पूर्व क्रिकेटर रविश चंद्र सिन्हा उर्फ बंटा के सपनों को आगे बढ़ाने का शानदार प्रयास है. समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी घनश्याम कुमार की उपस्थिति में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. उन्होंने खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. मौके पर शतरंज के राष्ट्रीय आर्बिटर बनने पर जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव गुलशन कुमार, अभिषेक राज एवं चारों खिलाड़ियों के बैडमिंटन प्रशिक्षक राकेश रंजन को भी सम्मानित किया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह, शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा, उपाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, शतरंज संघ के सचिव विप्लव रंधीर, चंदन कुमार, सतीश चंद्र, सोनल कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें