पार्क इलेवन ने सलखुआ को सात विकेट से हराया

मैच का हीरो पार्क इलेवन खगड़िया के कप्तान सुमन कुमार को दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 10:27 PM

खगड़िया. अलौली प्रखंड क्षेत्र के दहमा खैरी खुटहा पंचायत में क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला लीग मैच बुधवार को खेला गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राम एवं मुखिया पंकज कुमार ने फीता काटकर किया. टूर्नामेंट का पहला मैच पार्क इलेवन बनाम सलखुआ के बीच खेला गया. जिसमें पार्क इलेवन ने सलखुआ की टीम को सात विकेट से पराजित किया. इससे पहले सलखुआ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी के क्रम में सलखुआ के बल्लेबाजों ने 9.1 ओवरों में 72 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. इसके बाद जवाब में खेलने उतरी पार्क इलेवन खगड़िया की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर 76 रन बनाकर मैच को जीत लिया. मैच का हीरो पार्क इलेवन खगड़िया के कप्तान सुमन कुमार को दिया गया. वहीं मुखिया पंकज कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. मैच खेलने से आपसी सद्भाव बना रहता है. साथ ही खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा उभारने की मौका मिलता है. आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. यदि आप अपना लक्ष्य एवं उद्देश्य को जान ले तो अवश्य सफल होंगे. मौके पर मौके पर पूर्व मुखिया चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, एचएम व प्रधानाध्यापक कन्हैयालाल पंडित, भारत स्काउट और गाइड के संयुक्त सचिव इंद्रदेव कुमार यादव, पूर्व सरपंच नारायण पोद्दार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य आनंदी साह, कमेटी के अध्यक्ष चंदन महतो आदि उपस्थित थे. वहीं अतिथियों को कमेटी के अध्यक्ष चंदन महतो ने साल एवं पुष्प माला से सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version