पसराहा के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर, की शिकायत पसराहा गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पसराहा पंचायत के वार्ड संख्या छह में ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. जलमीनार पर लगे पानी टंकी का ढ़क्कन गायब है. पोषक क्षेत्र के 150 परिवार दूषित पानी पी रहे हैं. लोगों को बीमारी होने की आशंका सता रहा है. जलमीनार के संचालक अमरेश कुमार ने बताया कि पानी टंकी का ढ़क्कन उड़ गया है. टंकी का पानी नीचे लगे बिजली मीटर पर गिरता है. संचालक ने बताया कि जलमीनार का परिसर के नीचे तार जर्जर है. खतरे की आशंका बना रहता है. बताया कि इसकी शिकायत कई बार संवेदक मुमताज से की गयी है, लेकिन उनके तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बताया कि छह माह से मजदूरी नहीं दिया गया है. पूर्व पंचायत समिति सदस्य रणधीर सिंह ने बताया कि पंचायत में कई जगह पर नल जल की समस्या है. विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जेई अवधेश कुमार ने बताया कि पंप संचालक की शिकायत मिली है. जल्द ही समस्या को दूर कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है