19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया स्टेशन पर वैकल्पिक टिकट काउंटर भवन से यात्रियों को मिलने लगा यात्रा टिकट

14 करोड़ की लागत से नए स्टेशन भवन निर्माण का रास्ता हुआ साफ

14 करोड़ की लागत से नए स्टेशन भवन निर्माण का रास्ता हुआ साफ वैकल्पिक टिकट काउंटर भवन में तीन काउंटर से यात्रियों को मिल रहा है टिकट यात्रियों की सुविधाओं के लिए बनाया गया हेल्पलाइन काउंटर खगड़िया. स्थानीय स्टेशन पर वैकल्पिक टिकट काउंटर भवन से रेल यात्रियों को अनारक्षित टिकट मिल रहा है. अब अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक साज सज्जा युक्त दो मंजिला स्टेशन भवन के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. बताया जाता है कि वैकल्पिक स्टेशन भवन से बीते 30 अक्टूबर से अनारक्षित रेल यात्रियों को टिकट मिलना शुरू हुआ है. खगड़िया स्टेशन के वैकल्पिक टिकट काउंटर भवन की खिड़की पर शुक्रवार को रेल टिकट कटाने के लिए रेल यात्रियों की भीड़ लगी थी. वैकल्पिक रेल टिकट काउंटर भवन में तीन काउंटर बनाया गया. तीनों काउंटर पर रेल यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है. स्टेशन भवन के नवनिर्माण को लेकर एटीवीएम को भी पुराने स्टेशन भवन से वैकल्पिक स्टेशन भवन परिसर में स्थानांतरित किया गया है. उक्त स्थानांतरित एटीवीएम से भी रेल यात्रियों को टिकट की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है. टिकट काउंटर के स्थानांतरित होने से रेल कर्मियों को करनी पड़ रही मशक्कत टिकट काउंटर के स्थानांतरित होने से यात्रियों को परेशानी के मद्देनजर रेल कर्मियों द्वारा शुक्रवार को काफी मशक्कत करने का नजारा दिख रहा था. जिसके अंतर्गत वरीय डीसीआई कुमुद रंजन के नेतृत्व में आधे दर्जन से अधिक टी टी रेल यात्रियों को नए टिकट काउंटर का रास्ता दिख रहे थे. रेल यात्रियों को वैकल्पिक टिकट काउंटर तक पहुंचाने के लिए होने वाली परेशानी को लेकर प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए बने नए प्रवेश द्वार पर रेलवे द्वारा हेल्पलाइन काउंटर की व्यवस्था की गई है. हेल्पलाइन काउंटर के माध्यम से भी यात्रियों की सहायता की जा रही है. मालूम हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 14 करोड़ रुपये की लागत से पुराने स्टेशन भवन की जगह नए दो मंजिला स्टेशन भवन का निर्माण किया जा रहा है. जिसके लिए एक वर्ष पूर्व ही निविदा की प्रक्रिया पुरी की जा चुकी थी. खगड़िया स्टेशन के पुराने स्टेशन भवन से टिकट काउंटर स्थानांतरित करने को लेकर वैकल्पिक स्टेशन भवन का निर्माण कार्य भी महिनों पहले पूरा किया गया है. वैकल्पिक स्टेशन भवन से प्लेटफार्म तक आवागमन के लिए नए प्रवेश द्वार का भी निर्माण किया गया है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए पुराने स्टेशन भवन में लगे चार एटी वी एम को भी स्थानांतरित कर वैकल्पिक स्टेशन भवन परिसर में लगाया गया है. स्टेशन के पुराने भवन को तोड़ने की मिली अनुमति खगड़िया स्टेशन पर नए स्टेशन भवन निर्माण कार्य से जुड़े आस्था और सौम्या कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर दिनकर कुमार ने बताया कि स्टेशन भवन निर्माण को लेकर डिजाइन की मंजूरी मिल चुकी है. उन्होंने बताया कि पुराने स्टेशन भवन से टिकट काउंटर नए स्टेशन भवन में स्थानांतरित होने की जानकारी मंडल कार्यालय, सोनपुर को उपलब्ध करा दिया गया है. उक्त संदर्भ में खगड़िया स्टेशन के पुराने भवन को तोड़ने की मंजूरी भी मंडल कार्यालय से मिल चुकी है. दिनकर कुमार ने बताया कि छठ पूजा के तुरंत बाद स्टेशन भवन को ध्वस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें