15 लाख की लागत निर्मित पीसीसी सड़क का हुआ उदघाटन
नगर पंचायत में लगातार सड़क नाला का उदघाटन किया जा रहा है. नप क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है.
एकनियां व चकहुसैनी में निर्मित सड़क से हजारों लोगों को आवागमन होगा आसान
मानसी. नगर पंचायत में लगातार सड़क नाला का उदघाटन किया जा रहा है. नप क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. नप क्षेत्र के लोगों को हिचकोले खाने वाली सड़क से निजात मिल रही है. अब लोगों के घर तक वाहन फर्राटा भर रहे हैं. रविवार को मुख्य पार्षद प्रभा देवी, प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह, वार्ड पार्षद सह उपसभापति पप्पू सुमन ने संयुक्त रूप से दोनों सड़कों का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उदघाटन किया. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आयुष कुमार उर्फ गोलू सिंह व वार्ड पार्षद अखिलेश राज ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्ड संख्या 6 एकनियां गांव में षष्टम वित्त आयोग योजना के तहत लक्ष्मी साह के घर से होते हुए चमरु सिंह के घर होते हुए मां काली मंदिर तक पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया. उन्होंने कहा कि पीसीसी सड़क निर्माण में दस लाख 62 हजार 621 रुपये की लागत लगा. वहीं वार्ड संख्या 11 के वार्ड पार्षद संजीत कुमार ने कहा कि चन्द्रशेखर दास के घर से लेकर नरेश दास घर शिव मंदिर तक चार लाख 17 हजार 604 रुपये की लागत से पीससी सड़क सह नाला का निर्माण किया गया. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि मुख्य पार्षद प्रभा देवी ने आम जनमानस को विकास के प्रति सहयोग देने की अपील की है. कहा कि मानसी नगर पंचायत को लंबे अंतराल बाद स्थायी कार्यपालक पदाधिकारी मिला है ओर विकास का कार्य अब तेजी से हो रहा है. मौके पर उपमुख्य पार्षद पप्पू सुमन, वार्ड पार्षद अखिलेश राज, रवि कुमार,रंजीत कुमार, संजीत कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विभूति कुमार यादव, सनमुन कुमार, कुंदन कुमार, ग्रामीण जंगबहादुर साह,विक्की कुमार, पप्पू पटेल,चिरंजीव कुमार, मो अख्तर,रविश यादव,लक्की कुमार,सरोज यादव,ललन मंडल,अनुज कुमार,मुकेश यादव, राजद नेता नरेश दास, उत्तम दास, विनोद महंत, विक्की कुमार, मोहम्मद मुजाहिद, मो. इसराफिल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है