गोगरी में शांतिपूर्ण पैक्स चुनाव हुआ संपन्न
बन्नी एवं नगर परिषद के दो क्षेत्रों में निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष चुने गये थे
गोगरी. प्रखंड क्षेत्र में प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण पैक्स का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ. पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए एसडीओ सुनंदा कुमारी, एसडीपीओ रमेश कुमार ने टीम गठित कर गोगरी प्रखंड के हरेक पैक्स बूथों का निरीक्षण करवाया. इस दौरान एसडीओ व एसडीपीओ ने बौरना, गोगरी, बासुदेवपुर आदि बूथों का निरीक्षण कर अधीनस्थ पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर कुछ लोगों के वोटरलिस्ट से उनका नाम कट जाने की वजह से हंगामा देखा गया. जहां मतदान केंद्र पर उपस्थित पदाधिकारी द्वारा मतदाता को समझा कर वापस भेजा गया. बताते चलें कि गोगरी प्रखंड में कुल 21 पैक्स में से 18 पैक्स का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण रूप से कराया गया. जिसकी मतगणना शनिवार को होगी. इनमें से तीन पैक्स जिसमें बन्नी एवं नगर परिषद के दो क्षेत्रों में निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष चुने गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है