आंध्र प्रदेश में डूबने से पीरनगरा के मजदूर की मौत, शव गांव पहुंचते ही परिजनों में मची चित्कार
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक सज्जन चौधरी को पांच बेटी और एक बेटा है
बेलदौर. थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव निवासी एक मजदूर की मौत आंध्र प्रदेश में पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गयी. शनिवार को मृतक मजदूर का शव गांव पहुंचते ही पीड़ित परिजनों में चीत्कार मच गई. मृतक मजदूर की पहचान पीरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी स्वर्गीय रामदेव चौधरी के 38 वर्षीय पुत्र सज्जन चौधरी के रूप में हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित युवक कुछ दिन पहले मजदूरी करने के लिए आंध्र प्रदेश गया था. वही तीन दिन पहले आंध्र प्रदेश में ही पानी भरे गड्ढे में डूबने से उनकी मौत हो जाने की बात बताई जा रही है. शनिवार की सुबह जैसे ही उक्त युवक का शव एम्बुलेंस से पीरनगरा गांव पहुंचा, शव से लिपटकर उसकी पत्नी दहाड़ मारकर रोने लगी. पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे आसपास के लोगों के बीच चर्चाएं गरम थी कि अब उसके दुधमुंहे बच्चों का लालन-पालन कैसे होगा एवं मृतक की युवक की पत्नी की पहाड़ सी जिंदगी कैसे कटेगी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक सज्जन चौधरी को पांच बेटी और एक बेटा है. मृतक युवक का शव गांव पहुंचने की सूचना पर मुखिया मंजू देवी अपने शिक्षक पुत्र बृजेश कुमार के साथ मृतक के घर आकर बेसुध पड़ मृतक के पत्नी को ढांढस बंधाते जिला प्रशासन से पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की. वहीं वार्ड सदस्य राम विनय सदा ने बताया कि सज्जन चौधरी काफी मिलनसार था एवं आर्थिक तंगहाली के कारण परिवार के भरण पोषण के लिए मजदूरी करने के लिए आंध्र प्रदेश में राइस मिल में वे मजदूरी कर रहा था,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है