मेहशलेठ मोड़ के समीप डंपिंग कचरा से बढ़ता जा रहा है लोगों में आक्रोश
डंपिंग कचरा की बदबू से राहगीर परेशान है
परबत्ता. नगर पंचायत का कचरा अगुआनी-महेशखूंट मार्ग पर मेहशलेठ मोड़ के समीप डंप किए जाने से लोगों में आक्रोश पनपने लगा है. डंपिंग कचरा की बदबू से राहगीर परेशान है. इधर, जिला परिषद सदस्य ने गोगरी एसडीओ, परबत्ता बीडीओ, नगर पंचायत परबत्ता के कार्यपालक, स्वच्छता पदाधिकारी को आवेदन देकर मांग किया है कि मेहशलेठ के समीप डंपिंग किए जा रहे कचरा को रोका जाय. ताकि राहगीरों के साथ आमलोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसलिए अन्न यत्र जगह चिन्हित कर कचरा को डंपिंग किया जाय. इधर, कुल्हड़िया के लोगों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. नगर पंचायत अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि संज्ञान नही लेंगे तो सड़क पर उतरने की धमकी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है