तापमान में उतार-चढ़ाव से बीमार हो रहे हैं लोग, अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़

बच्चों की रोग प्रतिरोधी क्षमता विकसित नहीं होने कारण अधिक तेजी से बीमार भी पड़ते हैं

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:20 PM

गोगरी. मौसम में हो रहे बदलाव से मौसमी बीमारी घर घर पांव पसारने लगी है. दिन में धूप से गर्मी तो रात में ठंड से बुखार, खांसी और जुकाम से पीड़ित मरीजों की अस्पतालों में संख्या बढ़ने लगी है. ऐसे में जरा सी लापरवाही लोगों के जान पर आफत बन सकती है. इस मौसम में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और बुजुर्गों को है. बीते एक सप्ताह से जिले में मौसम बदल रहा है. दिन में निकल रही धूप से बदन पर गर्म कपड़े रखना मुश्किल हो रहा है. वहीं शाम में गर्म कपड़े नहीं पहनने पर पछिया हवा के कारण ठंड महसूस होती है. दिन रात के तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण लोगों में खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, गले में खराश, खुजली, बीपी एवं डायबिटीज एवं टीबी पीड़ित मरीज इलाज कराने अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी ओपीडी में इलाज कराने आ रहे हैं. इसके अलावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ दिख रही है.

ओपीडी में बढ़ रही मरीजों की भीड़

अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में सुबह से ही सामान्य बीमारियों के ओपीडी व दवा काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार देखी जा रही है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश ने बताया कि मौसम में आए बदलाव से ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी है. जिले में ठंड कम होने एवं बढ़ रही गर्मी के कारण सिजनल बीमारियों का इलाज के लिए मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. कहा कि बदलते मौसम में गर्भवती महिला, बुजुर्ग एवं बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. बच्चों की रोग प्रतिरोधी क्षमता विकसित नहीं होने कारण अधिक तेजी से बीमार भी पड़ते हैं. अक्सर सर्दी जुकाम तथा बुखार से पीड़ित हो जाते हैं. बीमारी से बचाव के लिए नियमित स्तनपान एवं साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version