23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम में बदलाव से बीमार हो रहे हैं लोग, बच्चों पर पड़ रहा बुरा प्रभाव

ओपीडी में प्रतिदिन 75 से 100 मरीज पहुंच रहे हैं

गोगरी. बीते दिनों हुई बारिश और अक्तूबर माह प्रवेश होने के साथ ही मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. पूरी तरह से बदलते हुए मौसम में लोग अब बीमार होने लगे हैं. मौसम के बदलाव के कारण दिन में गर्म और शाम के बाद ठंड लगने लगता है. मौसम के इस उतार चढ़ाव के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ने लगा है. जिससे लोग बीमार हो रहे हैं. गोगरी रेफरल अस्पताल के ओपीडी से लेकर निजी अस्पतालों तक मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है. खासकर सर्दी खांसी और बुखार के मरीज फिलहाल घर-घर में मिलने लगा है. बुखार होते ही मरीज डेंगू होने के डर से काफी दहशत में आ रहे हैं. जिसके कारण ओपीडी में प्रतिदिन 75 से 100 मरीज पहुंच रहे हैं. जिसमें अधिकांश मरीजों में सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत रहती है. गोगरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्र प्रकाश ने बताया कि 80 प्रतिशत वैसे मरीज पहुंच रहे हैं जो मौसम के कारण बीमार हो रहे हैं. जिसमें सर्दी खांसी व बुखार की शिकायत रहती है. मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण बच्चे भी काफी बीमार हो रहे हैं. जिसके कारण ओपीडी से लेकर निजी अस्पताल में बीमार बच्चों की संख्या काफी बढ़ गयी है. बीमार होने वाले बच्चों में भी सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत होती है. आराध्या चाइल्ड केयर सेंटर जमालपुर के निदेशक शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि मौसम में ठंड गर्म होने के कारण बच्चे बीमार हो रहे हैं. ऐसे मौसम में सभी आयु वर्ग के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. खासकर रात के समय में अब एसी व कूलर का प्रयोग कम करना चाहिए. खासकर बच्चों वाले घरों में विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. लापरवाही के कारण बच्चों में निमोनिया की भी शिकायत हो सकती है. जो जानलेवा है. वहीं ठंडा पेय पदार्थ पीने से भी बचना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें