ग्रीन जोन वाले राज्यों से आये लोग भी निकले कोरोना पॉजेटिव
ग्रीन जोन वाले राज्यों से आये लोग भी निकले कोरोना पॉजेटिव
परबत्ता : प्रखंड क्षेत्र में लगातार दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुधवार को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर दर्जनों की संख्या में प्रवासी पंजीकरण के लिए पहुंचे थे. क्षेत्र मे फिर कोरोना के एक साथ 15 नए मरीज मिले हैं. अबतक परबत्ता में कुल मरीजों की संख्या 27 हो गई है. नये मरीजों मे 5 महिलाएं व बाकी पुरुष बताये जाते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक महद्दीपुर में मिले 7 मरीजों में से एक बंगलौर, जबकि छह लोग अरुणाचल प्रदेश से आये थे. अरुणचल कि देश के ग्रीन जोन वाले राज्यों में गिने जाते हैं. वहीं अगुवानी के डुमरिया बुजुर्ग गांव से 8 की संख्या में कोरोनावायरस मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इन सबों का सैंपल 31 मई को जांच के लिए भेजा गया था.
स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पटवर्द्धन झा ने बताया की नियमित जांच के दौरान 18 लोगों के सेंपल एक साथ भेजे गये थे.जिनमे अबतक 15 लोगों मे संक्रमण की पुष्टि हुई है.सभी को जिला स्थित कोविड उपचार केंद्र भेजा गया है.डॉ झा ने बताया की अबतक 8 लोग स्वस्थ होकर भी लौटे हैं.
posted by pritish sahay