बेलदौर. नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार खर्रावासा गांव में सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी है. बताया जाता है कि खर्रावासा गांव के नरेश साह घर से लेकर अनिल साह के घर तक करीब 450 मीटर लंबी पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जाना है. सड़क पीसीसी ढलाई कार्य 15वीं वित्त आयोग की राशि से की जा रही है. सड़क निर्माण कार्य की प्राक्कलित राशि 14 लाख 87 हजार 8 सौ बतायी जा रही है. सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीण सिकंदर साह, अनिल साह, सुनील साह, धर्मेंद्र साह, पंकज साह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने नगर पंचायत चेयरमैन ममता कुमारी, चेयरमैन प्रतिनिधि रंजन कुमार राज, उप चेयरमैन राखी कुमारी एवं वार्ड पार्षद वीणा देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजीव कुमार की सराहना की. ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से वर्षों बाद गांव में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है. बताया जाता है कि सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भराई कार्य शुरू है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है