अनियमितता बरतने से पोषक तत्व क्षेत्र के लोगों में नाराजगी

नगर पंचायत क्षेत्र के हरिपुर गांव में नपं मद से कराये जा रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी बरतने का मामला प्रकाश में आया है

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:56 PM

बेलदौर. नगर पंचायत क्षेत्र के हरिपुर गांव में नपं मद से कराये जा रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी बरतने का मामला प्रकाश में आया है. इससे पोषक क्षेत्र के लोगों में उक्त पथ के टिकाउपन को लेकर आक्रोश पनप रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि हरिपुर गांव निवासी कुसेसर मंडल के घर से लेकर बनारसी मंडल के घर तक मिट्टी भराई, ईंट सीलिंग सहित पीसीसी ढलाई कार्य किया जाना प्रस्तावित है. वही पोषक क्षेत्र हरिपुर गांव के ग्रामीणों में सत्यनारायण मंडल, अशोक मंडल, मुकेश मंडल, विलास शर्मा, सुरेन्द्र ठाकुर, चंद्रेव मंडल, लखन ठाकुर, सुधीर ठाकुर, कपिल देव मंडल समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित कार्य एजेंसी द्वारा उक्त पथ के निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रहीं है. उक्त पथ के टिकाउपन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते ग्रामीणों ने बताया कि कार्य एजेंसी के द्वारा उक्त सड़क के किनारे फ्लैंक में मिट्टी नहीं देने के कारण इसके टिकाउपन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है. मानसून की बारिश में उक्त पथ के धराशाही हो जाने की आशंका से पोषक क्षेत्र के लोग चिंतित हैं. वही ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते उक्त पथ की गुणवत्ता क्वालिटी टेस्ट टीम से करवाकर मानक के मुताबिक निर्माण कार्य करवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version