भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्या के नेतृत्व में 27 जगहों पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मानसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को मानसी में 27 जगहों पर सुना गया. मन की बात के 117 वें एपिसोड सुनने के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष सूर्या के नेतृत्व में 20 बूथों पर सुना गया. मन की बात सुन रहे लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में मलेरिया और कैंसर के खिलाफ लड़ाई, तमिल भाषा की प्राचीनता, फिल्मी हस्तियों की 100वीं जयंती, प्रयागराज महाकुंभ 2025 की चर्चा की. मानसी भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र सूर्या के नेतृत्व में रविवार को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम का आयोजन बीस बूथों पर किया गया, जबकि 27 अलग-अलग जगहों पर भी मन की बात कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात को प्रसारित किया गया. मौके पर मंडल अध्यक्ष श्री सूर्या ने बताया कि 214 बूथ पर राजेश पंडित व गोपाल सिंह ने मन की बात कार्यक्रम की व्यवस्था की. 251 अमनी में अजय पौद्दार, अनिल पौद्दार, 216 सिकन्दर शर्मा, पवन पोद्दार, 219 पर सन कुमार, मुकेश सिंह, 224 पर गुड्डू साह, 227 प्रेमजीत प्रजापति, 221 राजाराम सिंह, 250 वकील सिंह, 251 प्रकाश सिंह, 268 पर रमेश चंद्र सूर्या और बलवीर कुमार, 267 शिव साह, 265 विनय रंजन सिन्हा, 264 रंजीत मिश्र, 269 अजित कुमार सिंह, 272 शैलेंद्र यादव, 275 विभाष कुमार, 276 नवनीत निशांत, 248 पर अनिल कुमार ने मन की बात को सुनने व सुनाने का काम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है