अरैया के लोगों को नहीं मिल रहा शुद्ध जल, शिकायत

घर तक पानी पहुंचाने का कोई निर्धारित समय नहीं है. जिसके कारण लोग काफी परेशान हैं

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 11:37 PM

मानसी. नगर पंचायत के अरैया गांव वार्ड संख्या चार के लोगों को शुद्ध पानी नसीब नहीं हो रहा है. घर तक पानी पहुंचाने का कोई निर्धारित समय नहीं है. जिसके कारण लोग काफी परेशान हैं. ग्रामीण गुरुदेव पासवान, सुधु पासवान, चितरंजन पासवान, सुधीर पासवान, राजतिलक पासवान, मो मिस्टर, पंकज पासवान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुंदन कुमार, गुरुदेव पासवान, धनराज पासवान, हरेकृष्ण पासवान, विद्यानंद पासवान सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि वार्ड में सात निश्चय योजना के तहत जलमीनार लगाया है. ताकि लोगों को शुद्ध पानी मिल सके. बताया कि वार्ड की आबादी दो हजार है, लेकिन पांच सौ घरों में ही नल लगाया गया है. इसके बावजूद वार्डवासियों को शुद्ध पानी नसीब नहीं हो रहा है. बताया कि जगह जगह पाइप फटा हुआ है. पाइप फटने के कारण पानी सड़क पर बहता है. सड़क पर किचड़ से राहगीरों को परेशानी होती है. बताया कि पानी घर तक पहुंचाने का कोई निर्धारित समय नहीं है. संचालक द्वारा जब मन होता है तब पानी दिया जाता है. जिसके कारण भीषण गर्मी में वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बताया कि इसकी शिकायत विभाग को दी गई है. लेकिन, इस पर कोई ठोस पहल नहीं किया गया. इधर पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि गड़बड़ी की शिकायत मिली है. जल्द ही मरम्मत कर सुचारु रूप से हर घर तक पानी की सप्लाई दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version