अत्याचार के विरोध में संगठित होकर सामना करेंगे वैश्य समाज के लोग : प्रदेश अध्यक्ष
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मंजू वाला पोद्दार ने किया
वैश्य पोद्दार महासभा कार्यसमिति की बैठक में चुनाव कराने का लिया निर्णय खगड़िया. राज्य स्तरीय वैश्य (पोद्दार )महासभा कार्यसमिति की बैठक रविवार को टाउन हॉल में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मंजू वाला पोद्दार ने किया. मंच संचालन जिलाध्यक्ष अमित पोद्दार ने किया. बैठक में प्रदेश संरक्षक देवनारायण पोद्दार, प्रदेश संरक्षक गौरव पोद्दार, कार्यकारी अध्यक्ष शिवनंदन पोद्दार, प्रधान महासचिव उपेंद्र पोद्दार, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार दिनकर सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया. विभिन्न जिला से पहुंचे पदाधिकारियों द्वारा नियत समय से चुनाव कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में चुनाव को लेकर आम राय बनाने का प्रयास किया गया. कार्य समिति की बैठक में बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सुपौल, कटिहार, अररिया, मुंगेर, लखीसराय, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा सहित अन्य जिले के प्रतिनिधियों ने विचार रखा. प्रदेश अध्यक्ष मंजू वाला पोद्दार ने कहा कि हम बहुत ही कमजोर वर्ग से आते हैं. इसीलिए लोग हम पर अत्याचार किया जाता है. अब समय आ गया है हम लोग मजबूती से इसका सामना करें. अपनी मांगों को राज्य सरकार के सामने रखें. प्रदेश संरक्षक देवनारायण बाबू ने सबों को साथ लेकर समय पर चुनाव कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि पहले डेलीगेट बना लिया जाएगा. फिर आपस में समन्वय स्थापित कर चुनाव की तिथी निश्चित कर दी जाएगी. आगामी बैठक में इसकी जानकारी दी जाएगी. पूर्णिया जिला में चुनाव कराने की बात कही गयी. इस चुनाव के सफल संचालन के लिए एक कमेटी बनाया गया. प्रदेश चुनाव स्वागत अध्यक्ष संजय पोद्दार पूर्णिया को बनाया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में गौरव गौरव पोद्दार को आजीवन संरक्षक बनाया गया. चुनाव डेलीगेट सिस्टम से किया जाएगा. चुनाव अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में कराने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है