केएन क्लब में आयोजित मकर संक्रांति मिलन समारोह लोगों ने लिया भाग
केएन क्लब में आयोजित मकर संक्रांति मिलन समारोह लोगों ने लिया भाग
खगड़िया. शहर के केएन क्लब परिसर में मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को किया गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव द्वारा आयोजित मकर संक्रांति मिलन समारोह इंडिया गठबंधन से जुड़े पार्टी के पदाधिकारी के साथ विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि यह हमारा गैर राजनीतिक सांस्कृतिक कार्यक्रम है. हर वर्ष अपने जिले में आयोजित करता हूं. जिसमें जिले के तमाम लोगों से मुलाकात एवं बातचीत करने का मौका मिलता है. उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. हम लोग इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले के विकास एवं यहां की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा एवं विमर्श करने का मौका मिलता है. मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन कुमार, पूर्व अध्यक्ष रूपेश पटेल, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, नगर अध्यक्ष रोशन चंद्रवंशी, नितिन पटेल, सनी चौरसिया, देवकरण साह, पिंटू गुप्ता, विकास पटेल, राज किरण ठाकुर, अजय ठाकुर, सुभाष रत्न महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है