छूट मिलते ही सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो पालन, मास्क लगाना भी भूल गये लोग

कोरोना संक्रमण के बीच जारी लॉकडाउन के बीच सशर्त दुकान खोलने की छूट मिलते ही लोग शारीरिक दूरी का पालन और मास्क लगाकर संक्रमण से सुरक्षा के उपाय भूल गये हैं. जमालपुर बाजार में ऑरेंज जोन के दायरे में आने वाले दुकान के अलावा कपड़ा, बर्तन सहित अन्य दुकानें भी खुलने लगी है

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2020 12:07 AM

गोगरी : कोरोना संक्रमण के बीच जारी लॉकडाउन के बीच सशर्त दुकान खोलने की छूट मिलते ही लोग शारीरिक दूरी का पालन और मास्क लगाकर संक्रमण से सुरक्षा के उपाय भूल गये हैं. जमालपुर बाजार में ऑरेंज जोन के दायरे में आने वाले दुकान के अलावा कपड़ा, बर्तन सहित अन्य दुकानें भी खुलने लगी है. जिलाधिकारी द्वारा रविवार को दुकान बंद करने के निर्देश दिए जाने के बावजूद दुकानें खुली पायी गयी. अपनी अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए दुकानदार आदेश की अवहेलना कर निर्देश के विरुद्ध दुकान खोल रहे हैं और ऐसे अनावश्यक दुकान खुलने से बाजार में अत्यधिक भीड़ बढ़ रही है.

गुरुवार से नियम एवं शर्त के साथ दुकान खोलने की अनुमति मिलने के बाद शुक्रवार व शनिवार को बाजार में काफी चहल-पहल दिखी. इस दौरान संक्रमण से सुरक्षा को लेकर बाजार पहुंचने वाले लोग लापरवाह दिखे. बाजार में शारीरिक दूरी का उल्लंघन कर बिना मास्क पहने लोग भ्रमण करते दिखे. कहीं दुकान पर पांच-दस ग्राहक एक साथ खड़े दिखे तो कहीं बिना मास्क पहने दुकानदार दुकानदारी कर रहे थे और बिना मास्क पहने लोग दुकान पर खड़े होकर खरीदारी कर रहे थे. ऐसे लोगों की लापरवाही से संक्रमण से सुरक्षा पर भारी पड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version