गोगरी. चिलचिलाती हुई धूप व उमस भरी गर्मी से अनुमंडल वासी बीते एक सप्ताह से काफी परेशान हैं. बुधवार से अनुमंडल सहित आसपास के इलाके के मौसम में परिवर्तन होने की संभावना जतायी जा रही है. इधर सोमवार की मध्य रात्रि को तेज हवा के साथ बारिश होने से गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. बीते पांच दिनों से तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था. लोगों को 46 डिग्री सेल्सियस का अनुभव हो रहा था. लोग काफी बेचैन नजर आ रहे थे. मिनिमम टेंपरेचर भी 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा था. इधर मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि जिले में मंगलवार से लेकर शनिवार तक उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के साथ-साथ आसमान में बादल छाये रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है