लोगों की हो गयी बल्ले-बल्ले! नीतीश कुमार ने खोल दिया पिटारा, मिली करोड़ों की सौगात:जिलाध्यक्ष

खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं चौधरी टोला व नगर सुरक्षा तटबंध के बीच बुढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण आदि घोषणा किए

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:43 PM

खगड़िया. बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रगति संवाद यात्रा जिले के लोगों के लिए यादगार रहेगा. मुख्यमंत्री द्वारा जिले के लोगों को 430 करोड़ रुपये की सौगात दी है. बीते गुरुवार खगड़िया के लिए स्वर्णिम और ऐतिहासिक दिन रहा. उक्त बातें शुक्रवार को जदयू कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कही. उन्होंने कहा कि सीएम का प्रगति संवाद यात्रा शांति व सद्भावना के साथ सम्पन्न हो गया है. उन्होंने कहा कि सीएम के साथ आए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सह प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी, बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जिला प्रशासन, राज्य प्रशासन एवं एनडीए के तमाम उपस्थिति दर्ज कराने वाले एनडीए के कार्यकर्ताओं को बधाई. जदयू जिला अध्यक्ष ने सीएम नीतीश कुमार द्वारा खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं चौधरी टोला व नगर सुरक्षा तटबंध के बीच बुढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण आदि घोषणा किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके प्रति आभार जताया. जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल कहा कि जिला अतिथि गृह में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मां कात्यायनी की तस्वीर भेंट किया. यह यादगार पल रहेगा. मौके पर जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी कुशवाहा, जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, जदयू जिला उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, युवा नेता राजवर्धन कुशवाहा व हर्षवर्धन कुशवाहा, उमेश सिंह पटेल, जदयू नेता अमित कुमार पप्पू , साधना देवी सदा, कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, लोहा सिंह, जिला महासचिव राजीव रंजन, जिला महासचिव प्रभाकर कुमार उर्फ मंटून चौधरी, कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतीश आनंद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. शहाव उद्दीन, तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह, फिरदोस आलम, पंकज कुमार चौधरी, अंगद कुमार, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष चन्देश्वरी राम, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय रोशन, सदर प्रखंड अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह, मानसी प्रखंड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह ने जिला प्रशासन को साधुवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version