उमस भरी गर्मी व धूप से परेशान रहे लोग, घर से निकला मुश्किल
अनुमंडल क्षेत्र का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
गोगरी. अनुमंडल एवं आसपास के लोग रविवार को पूरा दिन उमस भरी गर्मी एवं चिलचिलाती धूप से परेशान दिखे. हालांकि अनुमंडल क्षेत्र का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेकिन पुरवा हवा के प्रवाह के कारण दिन भर उमस भरी गर्मी बरकरार रही. जिसके कारण अनुमंडल वासी अपने-अपने घरों में दुबके रहने के लिए विवश रहे. भीषण गर्मी में पंखे व कूलर की हवा भी राहत देने में नाकाम साबित हुई. सड़कों पर सुबह की चहल-पहल दोपहर होते-होते सन्नाटे में बदल गयी. रविवार की सुबह सूरज के तेवर तल्ख हो गये. इस दौरान जो भी विशेष कार्यवश घर से बाहर निकले उन्हें जगह-जगह शीतल पेय लस्सी की दुकान पर थोड़ी देर के लिए गर्मी से बचाव के लिए सेवन करना पड़ा.
सोमवार से गर्मी से राहत मिलने की है संभावना
मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विपुल कुमार मंडल ने बताया कि अगले 48 घंटे के बाद जिले वासियों को चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की संभावना बन रही है. उन्होंने बताया कि सोमवार से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवातीय परिसंचरण का प्रभाव रविवार से ही देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान आसमान में 70 से 80 प्रतिशत बादल रहने के साथ-साथ आठ से 20 एमएम बारिश होने की संभावना है. जबकि चक्रवाती तूफान का असर अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में भी रहने के आसार हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को 17 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी.पानी के लिए कामगर रहे परेशान
शहर में ऑटो व रिक्शा चलाने वाले दुकानदार चिलचिलाती धूप में प्याज से परेशान रहे. शहर में जगह-जगह लगे प्याऊ के पास दिन भर ऐसे कामगार पानी पीने के लिए पहुंचते रहे. कामगारों ने बताया कि गर्मी अधिक होने और उमस की वजह से पसीना अधिक निकल रहा है तो प्यास भी अधिक लग रही है. फिजिशियन डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि उमस और गर्मी में पसीना अधिक निकलता है. इसलिए शरीर में पानी की मात्रा को बना कर रखें नियमित पानी पियें. नींबू पानी और इलेक्ट्रॉन पानी के भी सेवन करने से शरीर में पानी की मात्रा बनी रहेगी. बाहरी खान-पान से बचने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है