बेलदौर. प्रखंड कार्यालय के आइटी भवन पहुंचकर शनिवार को जिला लोक शिकायत पदाधिकारी बिमल कुमार सिंह ने आरटीपीएस काउंटर समेत संबंधित कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिया. वहीं सेवा का अधिकार कानून के तहत लोगों को मिलने वाली ससमय सुविधा में लापरवाही देख इन्होंने संबंधित कर्मी को इसमें सुधार लाने के सख्त हिदायत दी. इस दौरान पीजीआरओ श्री सिंह ने जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, राशनकार्ड समेत अन्य आवश्यक सेवाओं की पड़ताल कर लोगों को इसे ससमय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. मौके पर आइटी मैनेजर बमबम कुमार, बीडीओ सतीश कुमार, सीओ अमित कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है