Loading election data...

लगातार हुई बारिश से पीएचसी परिसर जलमग्न, मरीज एवं स्वास्थ्यकर्मियों की बढ़ी परेशानी

प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी परिसर लगातार हो रही मूसलाधार मानसूनी बारिश से जलमग्न हो गया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:41 PM

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के पीएचसी परिसर लगातार हो रही मूसलाधार मानसूनी बारिश से जलमग्न हो गया है. वहीं जलजमाव से पीएचसी परिसर के तालाब में तब्दील हो जाने के कारण मरीज एवं स्वास्थ्यकर्मियों को काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. जलनिकासी की लचर व्यवस्था की पोल महज चार दिन से जारी मानसूनी बारिश ने ही खोल दी है. इसके अलावे बाजार परिसर के पीसीसी पथ पर भी जलजमाव से आवागमन की संकट उत्पन्न हो गई है. वहीं बीते चार दिन से रूक-रूककर जारी मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जबकि इस अतिवृष्टि से धान उत्पादक किसानों में खुशी का माहौल है. पीएचसी में जलजमाव के संकट पर चिंता जताते ग्रामीणों ने बताया कि मानसून की बारिश अभी शुरू ही हुई है. इसके बावजूद पीएचसी परिसर में जलजमाव से झील में तब्दील हो गया है. जबकि सीएचसी में तब्दील पीएचसी परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का निर्माण कार्य तेज गति से चल रही है. चार दिन की बारिश में ही घुटना भर पानी परिसर में जमा हो गया है. इसके अलावे लगातार हुई बारिश से कोसी नदी भी उफनाने लगी है एवं नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहती नदी किनारे बसी आबादी को दहलाने लगी है. ग्रामीणों ने बताया कि निचले इलाके के लोग मूसलाधार बारिश से संभावित बाढ एवं खतरे से सहमे हुए हैं. जबकि ऊंचे भूभाग पर किसान बरसात की पर्याप्त पानी पाकर खुशी से झूमते धान रोपाई कार्य में मशगूल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version