711 लीटर विदेशी शराब के साथ पिकअप चालक गिरफ्तार
711 लीटर विदेशी शराब के साथ पिकअप चालक गिरफ्तार
खगड़िया. शराब का खेप लेकर जा रहे तस्कर को शराब के साथ उत्पाद पुलिस ने पकड़ा है. उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि मानसी थाना क्षेत्र के विद्यार्थी टोला के समीप एनएच 31 पर बीते गुरुवार की शाम अवर निरीक्षक मद्य निषेद राजेश कुमार सिन्हा, सहायक अवर निरीक्षक बबलू पासवान तथा सशस्त्र बल के साथ के विद्यार्थी टोला के समीप एनएच पर भारी मात्रा अवैध विदेशी शराब का परिवहन करते हुए एक पिकअप वाहन को चालक सहित गिरफ्तार किया है. पिकअप की जांच करने पर रॉयल पार्टी बलेंडर विस्की का 24 कार्टन (प्रत्येक कार्टन में 12 बोतल) में 288 बोतल को बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि 375 एमएल वाला 31 कार्टन (प्रत्येक कार्टन में 24 बोतल) में 744 बोतल बरामद किया गया. 180 एमएल वाला 25 कार्टन (प्रत्येक कार्टन में 48 बोतल) में 1200 बोतल बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि 711 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कांड दर्ज करते हुये पिकअप चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. उन्होंने बताया कि पिकअप चालक सह तस्कर बेगूसराय जिले के तेघरा थाना क्षेत्र के गोसाई टोला बजलपुरा वार्ड संख्या 12 निवासी शंकर राय के पुत्र गोरख कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पिकअप को जब्त किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है