पसराहा. थाना क्षेत्र के बंदेहरा चौक स्थित तीन लाख रुपये से बने सामुदायिक शौचालय व परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है. जिस कारण स्थानीय लोग व राहगीर शौच के लिए जाने से परहेज करते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सार्वजनिक शौचालय का साफ सफाई नहीं किया जाता है. लोग यत्र तत्र पेशाब व गंदगी फैलाकर चल जाते हैं. दुर्गंध से आस पास के लोगों को काफी परेशानी होती है. बताया कि महिला पुरुष के अलग अलग शौचालय व पेशाब खाना बनाया गया है. लेकिन, अधिकांश में ताला लटका हुआ रहता है. बताया जाता है कि 15वीं वित्त योजना के तहत सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया गया था. बताया तीन लाख रुपये की लागत से बनाया गया. लेकिन, देखा भाल साफ सफाई नहीं होने की वजह से लोगों के उपयोग में नहीं आ रहा है. बताया जाता है कि बंदेहरा चौक से प्रतिदिन सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं. सबसे ज्यादा महिलाओं को परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है