गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, तापमान में आयी गिरावट

शनिवार की रात से ही कुहासा छा गया था और ठंड बढ़ गयी थी

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 9:51 PM

गोगरी. देर से ही सही लेकिन अब ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दी है. नवंबर माह के उत्तरार्ध में अनुमंडल क्षेत्र में सर्द हवा के साथ ठंड बढ़ने लगी है. अनुमंडल क्षेत्र में रविवार की सुबह सर्द हवा के साथ कुहासा लोगों को ठंड का एहसास करा गया. सर्द पछिया हवा चलती रही. कुहासा भी था. हालांकि शनिवार की रात से ही कुहासा छा गया था और ठंड बढ़ गयी थी. शनिवार की रात्रि कहीं-कहीं दृश्यता 200 मीटर हो गयी थी. लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया. रविवार को दिनभर ठंडी हवा चली तो लोग कोट, ब्लेजर और स्वेटर में निकले. अगले 36 घंटे में न्यूनतम तापमान कम से कम तीन डिग्री सेल्सियस गिरने के आसार है. अनुमंडल क्षेत्र सहित जिले में 18 नवंबर को मौसम मुख्य रूप से साफ और खुशनुमा रहेगा. सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का अनुभव होगा. दिन का अधिकतम तापमान पढ़ें 28 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 14-15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हवा की गति हल्की रहेगी, जिससे मौसम शांत और आरामदायक रह सकता है. आर्द्रता 40 प्रतिशत से कम रहेगी, जो दिन को सूखा और हल्का बनायेगी. सूर्योदय सुबह 5:59 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 4:50 बजे होगी. मौसम में अचानक तब्दीली आने के कारण एक तरफ मौसम विभाग व दूसरी तरफ डॉक्टर ने भी मॉर्निंग वॉक करने वाले को पूरा बदन ढककर वॉकिंग करने की सलाह दी है और किसी भी हाल में बदन खुला ना रखें. मौसम विज्ञान केंद्र ने जिले के लिए एलो अलर्ट जारी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version