गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र कन्हैया व अंशु का हुआ प्लेसमेंट

अंशु कुमार को 6.7 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर चयन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:29 PM

खगड़िया. गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल ब्रांच के दो छात्रों का चयन एलीमेंटरी ग्रुप द्वारा किया गया. कन्हैया कुमार को एलीमेंटरी ग्रुप में 5.4 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर चयनित किया गया. अंशु कुमार को 6.7 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर चयन किया गया. यह दोनों छात्र अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर मुकाम प्राप्त किया है. सिविल विभाग एचओडी. डॉ मो इरफान अंसारी ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन को छात्रों की सफलता पर गर्व है. जीईसी के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने कहा कि यह उपलब्धि हमारे छात्रों की प्रतिभा और मेहनत को दर्शाती है. यह न केवल उनके व्यक्तिगत जीवन को ऊंचाई देगा. बल्कि हमारे कॉलेज की प्रतिष्ठा को भी मजबूत करेगा. कन्हैया कुमार व अंशु कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों और मित्रों को दिया. कहा कि सही मार्गदर्शन और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के हेड विशाल चौधरी ने कहा कि इस उपलब्धि ने कॉलेज के अन्य छात्रों को प्रेरणा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version