चौथम. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य बौरने पंचायत भवन में शनिवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया शशि भूषण कुमार ने की. मौके पर पंचायतों में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में मुखिया ने जानकारी दी. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, जन वितरण प्रणाली आदि योजनाओं की समीक्षा की. मुखिया ने कहा कि कुछ शिक्षक हाजिरी बनाकर स्कूल से गायब हो जाता है. वहीं ग्राम सभा में जल नल योजना, नील गायों डेरा फसल क्षति किए जाने का मामला भी छाया रहा. जबकि नन बैंकिंग द्वारा दिए जाने वाले लोन का भी चर्चा की गयी. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, सरपंच ललेंद्र कुमार, उप मुखिया मुकेश कुमार सिंह, वार्ड सदस्य विजय पोद्दार, एएनएम कृष्णा कुमारी, पंचायत रोजगार सेवक पंकज कुमार गुप्ता, लेखापाल सुप्रिया कुमारी पोद्दार, कार्यपालक सहायक अंशु कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है