बौरना में जल जीवन हरियाली के तहत किया गया पौधारोपण
बौरना में जल जीवन हरियाली के तहत किया गया पौधारोपण
खगड़िया: कहते हैं जल ही जीवन है. जल नहीं तो जीवन की कल्पना ही बेइमानी है. जल, जीवन और हरियाली की योजना को गोगरी के बौरना पंचायत में धरातल पर पहले से ही उतारी जा रही है. और इसी दौरान बौरना के मुखिया प्रतिनिधि नासिर इकबाल ने जल जीवन हरियाली के तहत पंचायत के कई स्थानों पर पौधारोपण किया.
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नासिर ने कहा कि आज पर्यावरण को जिस प्रकार नुकसान पहुंचाया जा रहा है वह आने वाली पीढ़ी के लिए एक मुसीबत बन कर सामने आ सकती है. इसलिए अभी भी वक्त रहते सचेत होने की जरूरत है व सूबे के मुखिया द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम जल-जीवन हरियाली का हिस्सा बन कर समाज को बचाने की जरूरत है. मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि इस ओर कदम बढ़ाते हुए बौरना पंचायत के विभिन्न वार्ड में पौधरोपण किया गया. मौके पर मो हसनैन, मो हसनैन, मो एकबाल, सकिन, हिरा सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.