खगड़िया. शहर के बाजार समिति मैदान में मंगलवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी व आईएमए के पूर्व अध्यक्ष सह सर्जन डॉ प्रेम कुमार ने किया. डॉ. प्रेम ने बताया कि बाजार समिति में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में चार जिले के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिसमें खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, समस्तीपुर की टीम शामिल है. उन्होंने बताया कि मुकाबले के बाद कम अंक वाली एक टीम को बाहर की जाएगी. जिसका मुकाबला मुंगेर जमालपुर किया जाएगा. कबड्डी संघ के संरक्षक रंजीत कान्त वर्मा, शतरंज के जिला सचिव विप्लव रणधीर, कुश्ती में बिहार के प्रतिनिधित्व करने वाले बिहार केसरी पांडव कुमार पहलवान आदि मौजूद थे. मौके पर प्रकाश कुमार दर्जनों खिलाड़ी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है