राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी रवाना
राज्य स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी रवाना
खगड़िया. बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता सीतामढ़ी में होगी. सीतामढ़ी के डुमरा स्टेडियम में 14 से 16 दिसंबर 2024 तक प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को सन्हौली स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से रवाना किया गया. शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सीतामढ़ी में आयोजित होने वाली 50वीं गोल्डन जुबली बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को रवाना किया गया. इस राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिला कबड्डी टीम को रवाना करते हुए बधाई दी. मौके पर जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन मनीष कुमार सिंह, संरक्षक बबलू कुमार, ज्योतिष मिश्रा, अध्यक्ष राजीव कुमार चौहान, कोषाध्यक्ष इंजीनियर शुभम कुमार, सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी उपासना कुमारी, चुन्नी कुमारी आदि मौजूद थे, जबकि बालिका टीम को जीत की अग्रिम बधाई विप्लब रणधीर, डॉ जैनेंद्र नाहर, रंजीत कांत वर्मा, अमित कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शना सिंह, नगर सभापति अर्चना कुमारी, कबड्डी संघ के कोच प्रकाश कुमार, पांडव कुमार, राष्ट्रीय प्रो कबड्डी खिलाड़ी अरमान, परबत्ता कबड्डी संघ के टीम संचालक लाल प्रसाद, संघ के सदस्य राजीव कुमार, संसारपुर क्लब के संरक्षक पवन कुमार राय, राणा कुमार, सत्यम कुमार, आदित्य कुमार, बिट्टू कुमार, गोलू कुमार, नवनीत कुमार, कृष्ण कुमार आदि ने बधाई दी. सीतामढ़ी में आयोजित प्रतियोगिता के लिए चाहत कुमारी (कप्तान), गुड़िया कुमारी, साक्षी कुमारी, राखी कुमारी, सुलेखा कुमारी, पुष्पा कुमारी, छोटी कुमारी, मनीषा कुमारी, अंजली कुमारी, अनु कुमारी, जुली कुमारी, शुभांगी कुमारी, स्नेहा कुमारी, टीम मैनेजर राहुल कुमार, टीम कोच निरंजन कुमार को रवाना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है