विजेता टीम के खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
विजेता टीम के खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
खगड़िया. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेलिहार बेलदौड़ में फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता की विजेता मुस्कान कुमारी व उप विजेता काजल कुमारी, पुरुष टीम के विजेता मयंक कुमार, उप विजेता सत्यम कुमार को चुना गया, जबकि 400 मीटर रिले बालक दौड़ में प्रथम स्थान शिव कुमार, दूसरा स्थान मंजीत कुमार, तीसरा स्थान गोलू कुमार को मिला. बालिका वर्ग में पूर्वी तेलिहार मुरासी प्रथम स्थान अंशु कुमारी, दूसरा स्थान गुंजन कुमारी प्राप्त किया. फुटबॉल मैच में तेलिहार के युवा क्लब को विजेता घोषित किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार, लीली कुमारी, प्रियंका कुमारी, अवधेश कुमार, शिक्षक रश्मिकांत रंजन, शिक्षक राहुल कुमार, जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड के इन्द्रदेव कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक बौए लाल यादव, नीरज कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है