विजेता शील्ड के साथ खिलाड़ी पहुंचे गांव, खेलप्रेमियों का किया गर्मजोशी से सम्मानित
मुखिया गौरी शंकर शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी
बेलदौर. प्रखंड के गृह क्षेत्र बेला नोवाद गांव खिताबी शील्ड के साथ पहुंचे खिलाड़ियों का जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों द्वारा भव्य रूप से सम्मानित किया गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को सहरसा जिले के मैना गांव में आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीतने बाद शील्ड लेकर खिलाड़ी बेला नौबाद गांव पहुंचे. सूचना पर पहुंचे जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का भव्य तरीके से स्वागत किया गया एवं खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते गर्मजोशी से स्वागत किया. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बेला नौवाद ने तेलिहार टीम को 96 रनों से करारी शिकस्त देकर फाइनल मुकाबला जीत लिया. बेला नौवाद ने निर्धारित ओवर में विशाल 226 रनों का स्कोर खड़ा किया था. टीम के खिलाड़ी राहुल कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया. जिन्होंने आईटीसी बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए जबकि गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के महत्वपूर्ण तीन विकेट चटकाए. मुखिया गौरी शंकर शर्मा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है