एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का किया गया चयन

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का किया गया चयन

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 11:34 PM

पूर्णिया में 28 जून से तीन दिवसीय होगी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता

रेलवे मैदान मानसी में एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 25 खिलाड़ियों का किया गया चयन

फोटो-21

कैप्सन-फीता काटकर उद्घाटन करते अतिथि.

प्रतिनिधि, खगड़िया

आगामी 28 से 30 जून तक पूर्णिया में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया. रविवार को मानसी प्रखंड के रेलवे खेल मैदान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन कर खिलाड़ियों का चयन किया गया. पूर्णिया में आयोजित राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया. प्रतियोगिता में जिले के अलग-अलग इलाके के खिलाड़ियों ने भाग लिया. समाजसेवी अभय कुमार गुड्डू ने संबोधित करते हुए कहा कि एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धात्मक दौड़ने, कूदने, फेंकने और चलने की प्रतियोगिताओं का एक संग्रह है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में आयोजित राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया. मैदान में जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव प्रिंस कुमार, जिला फुटबाल संघ के सचिव शंकर कुमार सिंह और मंजीत कुमार ने उपस्थित खिलाड़ियों को सफलता के गुर सिखाएं. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी अनुशासित रहकर पूरी निष्ठा के साथ खेल में अपना समय देंगे वहीं एक बेहतर खिलाड़ी बन सकते हैं. खेल में अनुशासन का होना अतिआवश्यक है. मौके पर धर्मेंद्र पौद्दार, सिदेश सिद्धार्थ, रौशन कुमार, विक्रम कुमार, मनोज कुमार, राकेश कुमार शर्मा, अश्विनी कुमार, राजकुमार, राजा कुमार, राम कुमार, नीतीश कुमार, सन्नी कुमार ने प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

इस खिलाड़ियों का किया गया चयन

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें खिलाड़ी उज्जवल कुमार, हिमेश कुमार भारती, रितेश कुमार, पियूष कुमार, अंतरा कुमारी, ज्योति कुमारी, कंचन कुमारी, रिमझिम कुमारी, मनीषा कुमारी, सोनम कुमारी, आंचल कुमारी, अनुष्का कुमारी, खुशी प्रिया, मनीषा कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रीति कुमारी, कंचन कुमारी, धर्मवीर कुमार, प्रियांशु कुमार, सन्नी कुमार, सुमन भारती, सिंपी कुमारी, मोती कुमार, नयन कुमार, खुशी कुमारी, दिव्या कुमारी को प्रथम चरण में चयनित किया गया है. बताया जाता है कि चयनित खिलाड़ी में टाइमिंग के अनुसार पंद्रह खिलाड़ी का फाइनल चयन किया जायेगा. जो पूर्णियां में आयोजित राज्यस्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version