महाराष्ट्र में आयोजित लगोरी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक

महाराष्ट्र के चिपलुण रत्नागिरी में आयोजित 8वां राष्ट्रीय बालक एवं बालिका जूनियर लगोरी प्रतियोगिता बिहार की टीम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 11:43 PM

खगड़िया. महाराष्ट्र के चिपलुण रत्नागिरी में आयोजित 8वां राष्ट्रीय बालक एवं बालिका जूनियर लगोरी प्रतियोगिता बिहार की टीम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. यह प्रतियोगिता बीते 28 से 30 जून तक रत्नागिरी चिपलुण महाराष्ट्र में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. बिहार लगोरी टीम के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. खिलाड़ियों ने पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किया है. टीम के सदस्यों में खगड़िया जिले की दो बालिका नीतू कुमारी, गुड़िया कुमारी और एक बालक सोनू कुमार भी शामिल था. प्रतियोगिता में सफल होने पर जिला लगोरी संघ संरक्षक डॉ. विवेकानन्द, अध्यक्ष इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार, कार्यकारी आजाद राजीव रंजन, उपाध्यक्ष डॉ. अमित आनंद, राजकिशोर सिंह, सचिव दीपक कुमार, संयुक्त सचिव विजय प्रताप, रवि कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष विक्रम, क्लब प्रतिनिधि कविता कुमारी, खिलाड़ी प्रतिनिधि क्रांति कुमारी, रोहन कुमार, अजय कुमार, सत्यम कुमार आदि ने टीम को बधाई दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version