बिहार पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प

बिहार पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का दिलाया संकल्प

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 11:20 PM

प्रतिनिधि, चौथम बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, धनचर में शनिवार को पौधरोपण किया गया. इस दौरान प्रधानाचार्य राज किशोर प्रसाद सिंह द्वारा स्कूली छात्र एवं छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया. इस दौरान स्कूल में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा पौधारोपण किया गया. पौधारोपण कर जल-जीवन-हरियाली अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया. प्रधानाचार्य ने बताया कि बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर लोगों में पौधारोपण के प्रति जागरूकता लाकर पृथ्वी के संरक्षण, प्रकृति की रक्षा, जैव विविधता संरक्षण, प्रदुषण नियंत्रण तथा असमय जलवायु परिवर्तन से बचाव के लिए काम करने का संकल्प दिलाया गया. मौके पर शिक्षक राम चंद्र प्रसाद, नरेश कुमार, गणेश कुमार, राज नारायण, विनोद कुमार भारती, एलीना राज, प्रमिला कुमारी, सुनील कुमार तिवारी, प्रीति कुमारी, डॉ सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, सन्नी कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version