शस्त्र पूजन कर नि:सहायों के सुरक्षा का लिया संकल्प
शस्त्र पूजन कर नि:सहायों के सुरक्षा का लिया संकल्प
आएसएस कार्यकर्ताओं ने नवरात्रा के पांचवें दिन शस्त्र पूजन कर नि:सहायों के सुरक्षा का लिया संकल्प
बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में नवरात्रा के पांचवें दिन सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा परंपरागत तरीके से शस्त्र पूजन कर नि:सहायों के सुरक्षा का संकल्प लिया गया. जानकारी के मुताबिक उक्त शस्त्र पूजन समारोह का शुभारंभ प्रभु श्रीराम के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से खंड कार्यवाह गुरुदेव शर्मा, केशव, श्याम सुंदर, गजेंद्र समेत संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस संबंध में खंड कार्यवाहक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम क्यों और किस लिए रखा जाता है. इसको लेकर विस्तार से सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. इसके अलावे इन्होंने बताया कि देश की रक्षा में संतों का सबसे बड़ा योगदान रहा है, चाहे सुनामी हो या कोरोना हो आपातकालीन स्थिति में हमेशा संघ सबसे आगे रहता है. इसके बाद प्रार्थना सभा कर सभी स्वयंसेवकों ने एक-एक कर शस्त्र पूजन किया. इस दौरान भारी संख्या में स्वयंसेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ता समेत पदाधिकारी मौजूद रहे. मौके पर शिवाजी प्रभात शाखा के मुख्य शिक्षक नीलकमल, शाखा कार्यवाहक कुणाल, खंड कार्यवाह सनी, प्रखंड प्रचार प्रमुख अशोक, संजय, केशव, गुड्डू, चंद्रमणि समेत प्रखंड क्षेत्र के आरएसएस कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है