दिव्यांग जीविका दीदी सुनिला का पीएम ने बढ़ाया हौसला, अब महिलाओं के लिए करेंगी ये काम…

खगड़िया: बेलदौर की दिव्यांग सुनिला देवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना परिचय जीविका दीदी के रुप में दिया तो पीएम ने तुरंत पूछा कि तब तो आपके पास गांव के लोग आते होंगे कि दीदी मेरी भी मदद कर दो. इस पर सुनिला ने कहा कि एक दूसरे को मदद करके ही सशक्त समाज बनाया जा सकता है. दिव्यांग सुनिला के हौसले को सलाम करते हुए पीएम ने कहा कि अपने बुलंद हौसलों से शारीरिक दिव्यांगता को मात दिया जा सकता है. गांव की महिलाओं को सशक्त करने में जुटी जीविका दीदी सुनिला भले ही आमलोगों से अंजान थी, लेकिन पीएम की पारखी नजर से सुर्खियों में आयी अब दिव्यांग जीविका दीदी सुनिला देवी किसी पहचान की मोहताज नहीं रही. इन्हें अपनी दिव्यांगता से कोई शिकायत नहीं, उनके मजबूत इरादों से दिव्यांगता को मात देकर समाज व खुद को सशक्त बनाते हुए कुछ करने की ललक ने पीएम को भी मुरीद बना दिया .

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2020 10:07 AM

खगड़िया: बेलदौर की दिव्यांग सुनिला देवी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना परिचय जीविका दीदी के रुप में दिया तो पीएम ने तुरंत पूछा कि तब तो आपके पास गांव के लोग आते होंगे कि दीदी मेरी भी मदद कर दो. इस पर सुनिला ने कहा कि एक दूसरे को मदद करके ही सशक्त समाज बनाया जा सकता है. दिव्यांग सुनिला के हौसले को सलाम करते हुए पीएम ने कहा कि अपने बुलंद हौसलों से शारीरिक दिव्यांगता को मात दिया जा सकता है. गांव की महिलाओं को सशक्त करने में जुटी जीविका दीदी सुनिला भले ही आमलोगों से अंजान थी, लेकिन पीएम की पारखी नजर से सुर्खियों में आयी अब दिव्यांग जीविका दीदी सुनिला देवी किसी पहचान की मोहताज नहीं रही. इन्हें अपनी दिव्यांगता से कोई शिकायत नहीं, उनके मजबूत इरादों से दिव्यांगता को मात देकर समाज व खुद को सशक्त बनाते हुए कुछ करने की ललक ने पीएम को भी मुरीद बना दिया .

घर-घर की महिलाओं को सशक्त बनाउंगी…

आत्मविश्वास से लबरेज जीविका दीदी सुनिला देवी शनिवार को पीएम से सीधी संवाद कर हर सवाल का जवाब दे रही थी. अपनी शारीरिक तकलीफों को लेकर इनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी, बस आत्मविश्वास से भरे चेहरे पर मुस्कान थी. सुनिला ने बताया कि अब पीएम से मिले हौसलों से अभियान का आगाज भर घर घर की महिलाओं को सशक्त बनाउंगी. बताया कि दिव्यांगता का दर्द क्या होता हमें पता है, लेकिन कभी इसको अपनी कमजोरी नहीं बनने दी. जीविका से जुड़ने के बाद बकरी पालन शुरू किया, आमदनी बढ़ने लगी. सबकुछ बदल गया. जीविका दीदी सुनिला की विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ,सदर विधायक पूनम देवी, मुखिया अनिल सिंह, जलजीवन हरियाली मिशन के अपर सचिव राजीव रौशन ,ग्रामीण कार्य विभाग के विशेष सचिव राहुल रंजन महिवाल , डीएम आलोक रंजन घोष ,डीडीसी रामनिरंजन सिंह ,एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल ,जीविका के बीपीएम संतोष राय, समेत मौजूद पदाधिकारियों ने जमकर सराहना करते हुए अपने कार्यों से गांव की अन्य महिलाओं को सशक्त व रोजगारोपरक बनाने को लेकर प्रेरित करने का अनुरोध किया .वही सम्मान पाकर जीविका दीदी सुनिला देवी काफी खुश नजर आ रही थी.

Next Article

Exit mobile version