13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 सितंबर को प्रधानमंत्री जिले के 1867 लाभुकों के बैंक खाते पर भेजेंगे 7.47 करोड़ रुपये

15 सितंबर को जिले के 1867 लाभुकों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त की राशि पहुंच जायेगी.

खगड़िया. 15 सितंबर को जिले के 1867 लाभुकों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त की राशि पहुंच जायेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक साथ इतने लाभुकों के बैंक खाते पर 7 करोड़ 46 लाख 80 हजार रुपये भेजेंगे. प्रत्येक पीएम आवास योजना के लाभुकों के खाते पर योजना की पहली किस्त की राशि (40 हजार ) भेजी जायेगी. इधर, 15 सितंबर के पूर्व जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी सभी तैयारी यानि पात्र लाभुकों का चयन, भौतिक सत्यापण, बैंक खाता व आधार कार्ड संग्रह, जियो टैगिंग, रजिस्ट्रेशन सहित चयनित लाभुकों की स्वीकृति देने के निर्देश डीडीसी अभिषेक पलासिया ने सभी बीडीओ को दिये हैं. सातों प्रखंडों को लक्ष्य आवंटित. ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में खगड़िया जिले को 1867 आवास आवंटन का लक्ष्य दिया है. विभाग से ही सातों प्रखण्ड क्रमशः अलौली, बेलदौर, चौथम, गोगरी, खगड़िया, मानसी तथा परबत्ता को उप आवंटित कर दिया गया है. पात्र लाभुकों का पहचान कर उन्हें योजना की स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश डीडीसी द्वारा सभी प्रखंडों के बीडीओ को दे दिये गए हैं. 14 सौ लाभुकों को दी गयी स्वीकृति वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सातों प्रखण्डों में लाभुकों की पहचान सहित विभागीय सभी प्रक्रिया पूरी कर चयनित लाभुकों को पीएम आवास योजना की स्वीकृति एवं एफटीओ (फंड ट्रांसर्फर ऑर्डर) किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सातों प्रखंडों में करीब 14 सौ लाभुकों को योजना की स्वीकृति दे दी गई है. 15 सितंबर के पूर्व शेष बचे लाभुकों को भी पीएम आवास योजना की स्वीकृति देने के आदेश डीडीसी द्वारा सभी बीडीओ को दिये गए हैं. कहां कितने आवास बनेंगे. प्रखण्ड- टारगेट अलौली -451 बेलदर-134 चौथम-173 गोगरी-374 खगड़िया-346 मानसी-101 परबत्ता-285 कुल पीएम आवास का लेखा-जोखा प्रखंड स्वीकृत पूर्ण अलौली 13919 13451 बेलदौर 13400 13182 चौथम 6999 6801 गोगरी 17385 17167 खगड़िया 10597 10210 मानसी 4332 4254 परवत्ता 13154 12984 कुल 79785 77804 कहते हैं अधिकारी. जिले में 1867 लाभुकों को पीएम आवास योजना के तहत आवास आवंटित किये जायेंगे. विभाग से सातों प्रखंडों को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है. पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र लाभुकों का चयन सहित संबंधित प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश सभी बीडीओ को दिये गए हैं. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री के द्वारा चयनित लाभुकों के खाते पर योजना की पहली किस्त की राशि ट्रांसफर की जायेगी. 14 सौ लाभुकों को आवास योजना की स्वीकृति दी जा चुकी है. उक्त तिथी के पूर्व शत-प्रतिशत लाभुकों को आवास योजना की स्वीकृति देने के निर्देश बीडीओ को दिये गए हैं. अभिषेक पलासिया, डीडीसी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें