18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बृजेश हत्याकांड में पुलिस दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

थानाध्यक्ष ने अविलंब मामले का खुलासा करने का किया दावा

थानाध्यक्ष ने अविलंब मामले का खुलासा करने का किया दावा बेलदौर. थाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के सठमा गांव में घर में सो रहे युवक की हत्या मामले की गुत्थी सुलझाने में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने पूरी शक्ति झोंक दी है. ब्रजेश हत्याकांड में पुलिस ने सठमा गांव से ही दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस पूछताछ में कई चौकाने वाले सुराग हाथ लगे हैं. जिसके कारण उक्त हत्याकांड की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है. लेकिन पुलिस फिलहाल कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. ग्रामीणों की मानें तो उक्त हत्याकांड में अपनों ने साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया एवं आरोप किसी दूसरे पर मढ़ दिया. लेकिन प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस ब्रजेश हत्याकांड में कई एंगल से सुराग खोजने में जुटी रही ताकि दोषी किसी सूरत में बचे नहीं एवं निर्दोष फंसाया नहीं जा सके. इसमें पुलिस को काफी हद तक सफलता भी मिली है. घटना के एक सप्ताह बाद पुलिस को मिली सफलता से लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं गरम होने लगी है. हालांकि उक्त मामले में लोग पुलिस के काबिलियत की सराहना करते कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज भी कर रही है. विदित हो कि बीते बुधवार 16 अक्टूबर की देर रात घर में सो रहे स्वर्गीय जोगिंद्र यादव के करीब 30 वर्षीय पुत्र ब्रजेश कुमार भारती के कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उक्त हत्याकांड में पुलिस ने घटना के तीसरे दिन मृतक के मां आशा देवी के आवेदन पर महेशखूंट थाने के गोविंदपुर गांव निवासी पांच नामजद समेत चार पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लेकिन मामले में अब अप्राथमिक आरोपित की संलिप्तता उजागर होने से नवपदस्थापित थानाध्यक्ष परशुराम सिंह एवं अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार राजन हत्यारे को चिह्नित कर मामले का उद्भेदन करने में जुट गये हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि अविलंब ब्रजेश हत्याकांड का उद्भेदन कर घटना में संलिप्त मुख्य हत्यारा एवं संलिप्त लोगों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. उक्त मामले में सठमा गांव निवासी दो संदिग्ध पिता पुत्र को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है. गुरुवार को भी उक्त हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ जारी रही. गोगरी इंस्पेक्टर रामनिवास ने हिरासत में लिए गए संदिग्ध से थाने पहुंचकर गहन पूछताछ की, लेकिन पूछताछ में मिले सुराग के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें