बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक समीप अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने डिफॉल्टर वाहन चालकों का चालान काटकर ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी. जानकारी के मुताबिक शनिवार को अभियान के तहत पुलिस ने ट्रिपल लोड वाहन चालकों व ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध वाहन चला रहे चालकों का एचएचबी मशीन से चालान काटा. वहीं चालान कटने पर ट्रिपल लोड व बिना कागजात वाले बाइक चालकों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को सीओ अमित कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर फुटकर दुकानदार से लेकर स्थायी दुकानदारों को निर्देश दिया जा रहा था. इस दौरान सीओ अमित कुमार के निर्देश पर ट्रिपल लोड व बगैर हेलमेट पहने हुए चालकों का चालान काटा गया. जहां डिफाल्टर बाइक चालक से पुलिस ने करीब पांच हजार रुपये व एक हजार का चालान काटा. मौके पर एसआइ रणवीर कुमार राजन, पीएसआइ आनंद कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है