पुलिस ने शराब भट्ठी को किया ध्वस्त, दो तस्करों को किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर बीते रविवार की देर शाम पुलिस ने की कार्रवाई
बेलदौर. थाना क्षेत्र के माली पंचायत के अकहा गांव स्थित बांसबीटा में संचालित शराब भट्ठी को गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा ध्वस्त कर बरामद हुई करीब 400 लीटर अर्धनिर्मित शराब को विनिष्ट कर देने का मामला प्रकाश में आया है. गुप्त सूचना पर बीते रविवार की देर शाम पुलिस ने की कार्रवाई. उक्त मामले में पुलिस ने दो शराब तस्कर सह भट्ठी संचालक को 26 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस गुप्त सूचना पर बीते रविवार को रात्रि गश्ती के दौरान माली पंचायत के अकहा गांव के एक बांसबिट्टा में संचालित देसी दारू भट्ठी को ध्वस्त कर संलिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार कर उससे आवश्यक पूछताछ कर रही है. इस क्रम में पुलिस ने दो गैलेन में रखे 26 लीटर देशी शराब बरामद किया. जबकि चार सौ लीटर अर्द्ध निर्मित देशी शराब को विनिष्ट कर दो गैस सिलेंडर एवं अन्य सामग्री बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित की पहचान महिनाथनगर पंचायत के गोंगी गांव निवासी चंद्रकिशोर दास के पुत्र अमित कुमार व मधेपुरा जिला के गवालपाड़ा थाना क्षेत्र निवासी दरोगी ऋषिदेव के पुत्र राजेश ऋषिदेव के रूप में हुई है. उक्त अभियान का नेतृत्व एसआई किरण कुमारी ने की. जबकि इस टीम में एसआई रामजीवन सिंह, रणवीर कुमार राजन समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है