एक हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब किया बरामद बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के वार्ड संख्या 10 बेलदारी टोला में संचालित अवैध शराब भट्टी को पुलिस ने ध्वस्त किया है. इसके साथ ही करीब एक हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब को बरामद किया है. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. हालांकि शराब तस्कर फरार हो गया. बेलदौर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. ग्रामीणों ने बताया कि बताया कि खेत के बीच में देसी शराब बनाया जा रहा था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर शराब कारोबारी के मंसूबे को विफल कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने एवं मद्यनिषेध को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में पीएसआई सतीश कुमार पटेल, एसआई रविंद्र कुमार, अदरुद्दीन, अशोक कुमार राय आदि शामिल थे. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शराब कारोबारी एवं शराबियों के विरुद्ध लगातार हो रही कार्रवाई से अपराधियों और शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस ने बोबिल में संचालित शराब भट्ठी को किया ध्वस्त
एक हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब किया बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement