कज्जलवन दियारा में पुलिस ने शराब की भट्टी को किया ध्वस्त
कज्जलवन दियारा में पुलिस ने शराब की भट्टी को किया ध्वस्त
परबत्ता. थाना क्षेत्र के कज्जलवन दियारा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया है. छापेमारी अभियान में एसआव निशा कुमारी, अजय कुमार यादव समेत स्थानीय चौकीदार सुभाष कुमार एवं कई पुलिसकर्मी उपस्थित रहे. पुलिस ने मौके पर से सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट कर दिया. वहीं शराब बनाने में उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर की गिरफ्तार को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है